रायपुर जिला की विधानसभाओं में 271.32 करोड़ रुपए के 41 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मुख्यमंत्री ने
September 19, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 27 जिलों में लगभग 2800 करोड़ रूपए लागत के 332 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. जिसमें रायपुर जिला में आज 271.32 करोड़ रुपए के 41 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
रायपुर जिला के पश्चिम विधानसभा में जिन कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया उनमे हीरापुर जरवाय के अंतर्गत यदुवंशी चौक से नहर किनारे जरवाय-अटारी मार्ग तक पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण (कार्य वर्ष 2020-21) की लागत 286.35 रुपये, पहाड़ी चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए ओव्हर ब्रिज तक चौड़ीकरण, 4 लेन का निर्माण कार्य, लंबाई 1.75 कि.मी. लागत 871.08 रुपये है। जिसका कुल योग 1157.43 रुपये है।
रायपुर के ग्रामीण विधानसभा में माना हाईस्कूल से नयी बस्ती तक पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लंबाई 0.80 कि.मी. लागत 83.72 लाख रुपये, माना, बोरियाकला, सेजबहार, दतरेंगा मार्ग में डामरीकरण कार्य लंबाई 6.40 कि.मी. लागत 284.64 लाख रुपये,देवपुरी-अमलीडीह मार्ग, लंबाई 2.00 कि.मी. का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य लंबाई 2.30 कि.मी. लगात 992.22 लाख रुपये जिसका कुल योग 1360.58 लाख रुपए है।
रायपुर के उत्तर विधानसभा में पं. दीनदयाल उपाध्याय केन्द्रीय ग्रंथालय, शंकर नगर रायपुर में अतिरिक्त भवन निर्माण एवं साज-सज्जा का कार्य लागत 300 लाख रुपये।
रायपुर दक्षिण विधानसभा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल अंतर्गत भाटागांव रायपुर स्थित बिन्नी बाई सोनकर हायर सेकेण्ड्री स्कूल के उन्नयन व निर्माण कार्य लागत 556 लाख रुपये, शासकीय नवीन महाविद्यालय, भाटागांव,भवन निर्माण कार्य लागत 465.84 लाख रुपये जिसका कुल योग 1021.84 लाख रुपये है।
आरंग विधानसभा के चटौद, चंदखुरी, मोहदी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लंबाई 4 किमी. (कार्य वर्ष 2020-21)लागत 690.43 लाख रुपये,चंदखुरी, मुनगी मार्ग से पचेड़ा (दिशा कॉलेज) मार्ग का निर्माण कार्य, लंबाई 3 किमी (7.50) (द्वितीय अनुपूरक वर्ष 2020-21) लागत 378.25 लाख रुपये, मंदिर हसौद से चंदखुरी मार्ग चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण लंबाई 10.40 कि.मी. लागत 3624 लाख रुपये, बकतरा से नक्टा मार्ग चौड़ीकरण कार्य, लंबाई 5 कि.मी लागत 783.10 लाख रुपये,आरंग, कलई, खमतराई, भोथली, अकोलीकला, गुखेरा मार्ग कार्य का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य,
लंबाई 9.85 कि.मी. लागत 449.93 लाख रुपये,ग्राम-छतौना आंतरिक सीसी पहुंच मार्ग, लंबाई 1.49 कि.मी. लागत 205.96 लाख रुपये,तामासिवनी-आरंग मुख्य मार्ग के ग्राम ओड़का से आकोलीखुर्द होते हुए पंधी तक, लंबाई 5 कि.मी. लागत 558.84 लाख रुपये,ग्राम ओड़का से ग्राम बोरिद पहुंच मार्ग, लंबाई 1.75 कि.मी. पुल-पुलिया सहित लागत 187.16 लाख रुपये, नरियरा-डोमा मार्ग का निर्माण कार्य, लंबाई 2.50 कि.मी. लागत 398.89 लाख रुपये जिसका कुल लागत 7276.56 लाख रुपए है।
धरसींवा विधानसभा के दोंदेकला-पचेड़ा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, लंबाई 3.40 कि.मी. पुल-पुलिया सहित (कार्य वर्ष 2019-20) लागत 732.80 लाख रुपये,मंगसा-पथरी मार्ग, लंबाई 3.60 कि.मी. का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (कार्य वर्ष 2021-22) लागत1139.56 लाख रुपये,तर्रा से पथरी मार्ग, लंबाई 5 कि.मी. का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लागत 1741.90 लाख रुपये,सी.सी.आई.,मांढर,पथरी मुख्य मार्ग से पथरी बस्ती पहुंच मार्ग, लंबाई 1.95 कि.मी. लागत 510.33 लाख रुपये,सारागांव-देवरी मार्ग, कि.मी. 1/2 से 3/10, 4/2 से 6/10,7/2 से 8/10 = 8.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण (कार्य वर्ष 2020-21) लागत 841.52 लाख रुपये जिसका कुल लागत 4966.11 लाख रुपये है।
बलौदाबाजार विधानसभा के तिवरैय्या-रैता-किरना मार्ग कि.मी. 4, 9, 10, 11, 12, 13, 16 से 19 = 9 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण (कार्य वर्ष 2020-21) लागत 1204.96 लाख रुपये,हथबंद, सिलपट्टी, निनवा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, लंबाई 7 कि.मी. पुल-पुलिया सहित (कार्य वर्ष 2020-21) लागत 998.76लाख रुपए,तिल्दा-नेवरा के कोहका कॉलेज पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य, लबाई 2 किमी. (वर्ष 2020-21) लागत 515.60 लाख रुपये जिसका कुल लागत 271 9.32 लाख रुपये है।
अभनपुर विधानसभा के ग्राम-रवेली से माँ खल्लारी मंदिर से आमदी पहुंच मार्ग, लंबाई 1.49 कि.मी. लागत 186.29 लाख रुपये,छटेरा से भलेरा पहुंच मार्ग निर्माण पुल-पुलिया सहित कार्य, लंबाई 3.60 कि.मी. लागत 442.17लाख रुपये, कुरु-तर्रा-उगेतरा मार्ग, लंबाई 5 कि.मी. पुल-पुलिया सहित लागत 831.84 लाख रुपये,जामगांव से गिरोला होते हुए भेलवाडीह मार्ग निर्माण लंबाई 3 कि.मी. पुल-पुलिया सहित लागत 340.76 लाख रुपये,सारखी कोलर बायपास सड़क निर्माण, लंबाई 1.50 कि.मी. नवीन सड़क निर्माण लागत 946.49 लाख रुपये, ग्राम-बेन्द्री-केन्द्री मार्ग, लंबाई 1.50 कि.मी. नवीन सड़क निर्माण लागत 154.92 लाख रुपये,सिमगा-तिल्दा-खरोरा, आरंग, नवापारा, मगरलोड,धमतरी मार्ग (तोरला से नवागांव) 7.50 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण लागत 1000.17 लाख रुपये, शासकीय महाविद्यालय गोबरा-नवापारा, जिला रायपुर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लागत 124.20 लाख रुपये, गाम-तोरला घोरभट्ठी, उग्रतरा होते हुए बिरबिरा तक सड़क का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण, लंबाई 8 कि.मी. लागत 1790.11 लाख रुपये, सारखी, खोरपा मार्ग, लंबाई 3 कि.मी. निर्माण कार्य लागत 377.51लाख रुपये,दुलना, पठेवा, कुर्रा मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण, लंबाई 3.80 कि.मी. लागत 858.19 लाख रुपये,निमोरा, थनौद, नवागांव मार्ग, लंबाई 14.70 कि.मी. का डामर नवीनीकरण लागत 1235.54 लाख रुपये इस तरह कुल लागत 8288.19 लाख रुपए है।
रायपुर जिले में खनिज संस्थान न्यास निधि के तहत रायपुर में रंगीन पक्षी पालन एवं प्रजनन उपकेन्द्र की स्थापना लागत 16.80 लाख रुपये, मिलेट्स प्रसंस्करण उपकेन्द्र की स्थापना लागत 10.60 लाख रुपये, फल-सब्जी प्रसंस्करण हेतु ट्रेनिंग किचन उपकेन्द्र की स्थापना लागत 4.80 लाख रुपये और बहुद्देशीय प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना लागत 9.60 लाख रुपये इस तरह कुल 41.80 लाख रुपए के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।