विश्व रेडक्रास दिवस : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राजनांदगाँव मानवसेवा की ओर अग्रसर

May 8, 2022 Off By Samdarshi News

रक्तदान शिविर आयोजन के साथ वोलेंटियर्स को सेवा कार्य हेतु किया प्रेरित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगाँव

विश्व रेडक्रास दिवस पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष तारन प्रकाश सिंहा के दिशा निर्देशन में जिला शाखा  रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर, वोलेंटियर्स को सेवा कार्य के लिये प्रेरित किया। विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ मिथलेश चौधरी (CMHO) ने रेडक्रास के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर रेडक्रास के उद्देश्यों को लेकर काम करने व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को आपस मे दूरी बनाने, मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटईजर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास के वालेंटियर व यूथ रेडक्रॉस के वोलेंटियर्स क्वारण्टीन सेंटरों में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रति वर्ष 8 मई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

जिला रेडक्रास के संगठक प्रदीप शर्मा के यूथ रेडक्रॉस के वोलेंटियर्स को समाज सेवा के लिये प्रेरित कर रहे है। कोरोना के प्रति शासन के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक घर घर जाकर लोगों को वेक्सीन के फायदे बताकर टीकाकरण हेतु यह जागरूकता अभियान चला रहे है। विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ मिथलेश चौधरी (CMHO) ने बताया कि मेडिकल हॉस्पिटल पेडरी, जिला हॉस्पिटल बसंतपुर व नांदगांव ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया.

सभी युवाओं को राज्य रेडक्रास कार्यकरिणी के सदस्य पद्मश्री डॉ.पुखराज बाफना, जिला रेडक्रास उपाध्यक्ष नन्द कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रकाश सांखला, सह सचिव सुनील जैन, पूर्व सचिव व कार्यकारिणी सदस्य सुशील कोठारी व डॉ अलीम सिद्दीकी, उमेश अग्रवाल, गौतम पारख ने समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने व आने वाले समय मे मानवसेवा के लिये रेडक्रास आगे बढ़कर काम करने अग्रसर होगा के लिए प्रेरणा दिया. मेडिकल कॉलेज होस्पिटल के अविन चौधरी , ब्लड बैंक के प्रभारी एवं लैबटेक्नीशियन  फनेंद्र जैन, महिमा शर्मा परंपरा ग्रुप, कर्तव्य सेवा से यश कुमार शर्मा के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।रक्तमित्र फनेन्द्र जैन के आव्हान पर प्लाज्मा रक्तदान किया व विश्व रेडक्रास दिवस पर सभी रक्तदाताओं का प्रदीप शर्मा जिला संगठक ने आभार व्यक्त करते हुये कहा इस महामारी के समय इनके द्वारा दिये गए रक्त व प्लाज्मा लोगों के बहुत काम आएगा।