डम्प कर रखे गए 25 टन चोरी के कोयला को जप्त किया हरदीबाजार पुलिस ने

May 9, 2022 Off By Samdarshi News

अवैध रूप से डम्प कर रखे गए कोयला की कीमत लगभग 75,000 रूपये

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक वर्मा,  नगर पुलिस अधीक्षक  दर्री सुश्री लितेश सिंह, के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने वालों पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 8 मई 2022 की रात्रि सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान से कोयला उत्खनन कर चोरी कर परिवहन कर ले जाने के लिए ग्राम भठोरा मैदान में भरत लाल राठौर के मकान के पीछे कोयला डम्प कर रख रहे हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ग्राम भठोरा सूचना स्थल की ओर रवाना हुए जैसे ही पुलिस पार्टी सूचना स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर कोयला चोरी करने वाले लोग भाग गये। ग्राम भठोरा मैदान में डम्प कर रखे कोयला लगभग 25 टन कीमत लगभग 75,000/- पचहतर हज़ार रूपये को धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत जप्त किया गया है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है।