जशपुर कलेक्टर ने कन्दईबहार शासकीय उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण, भवन के रंग-रोगन, साफ-सफाई व दुकान के बाहर सामग्री का रेट चार्ट लगाने के दिए निर्देश
May 9, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत कन्दईबहार शासकीय उचित मूल्य के राशन दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने सामग्री भण्डारण व गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उचित मूल्य दुकान के भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं दुकान के बाहर राशन सामग्रियों के रेट चार्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही राशन सामग्रियों के वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने सामग्री लेने पहुंचे ग्रामीणों से भी खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राशन लेने पहंुचे किसी भी हितग्राहियों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही प्रत्येक हितग्राहियों को पात्रतानुसार सामग्री का वितरण प्राथमिकता से करने कहा। इस दौरान एसडीएम श्री मोहम्मद शबाब खान, जनपद सीईओ श्री धनेश कुमार टेंगवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।