मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जशपुर विकासखण्ड में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक कुल 4249 मरीजों को किया गया लाभांवित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाईल मेडिकल यूनिट की सुविधा प्रारंभ कर दूरस्थ अंचल के जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बेहतर साधन उपलब्ध कराया गया है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लोगों का खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाएगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डाे में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है।

नगर पालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कि स्थिति में 63 कैम्प लगाया गया है। जिसमें कुल 4249 मरीजों को लाभांवित किया गया है। इनमें 672 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया है तथा 1944 मरीजों को दवाईयॉ वितरण किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!