मुख्यमंत्री से जब गौठान की दीदियों ने कहा ’हमन तोर साथ फोटो लेबो‘, मुख्यमंत्री ने दीदियों को पास बुलाकर खिंचाई फ़ोटो

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

बटवाही गौठान निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्मी खाद उत्पादन का अवलोकन के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों से गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने का कार्य कर रही है। उन्होंने अब तक 2 लाख 31 हज़ार रुपये का खाद बेचा है। विमला तिग्गा ने बताया कि जो आय हुई है उससे रोपा बीड़ा जगाने का काम किये है। खेती बाड़ी का काम करते है, उसका सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रीतम राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

जब मुख्यमंत्री लौटने लगे तो महिलाओं ने कहा कि ‘हमन तोर साथ फोटो लेबो‘ तो उन्होंने दीदियों को पास बुलाकर फ़ोटो खिंचाई। इस दौरान दीदियों ने मुख्यमंत्री को जिमीकंद भेंट किया और बताया कि यह गौठान का ही है और बहुत स्वादिष्ट है, इसे जरूर खाएं।

Advertisements
error: Content is protected !!