राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 4 दिन रायपुर संभाग के प्रकरणों की करेंगी सुनवाई

Advertisements
Advertisements

महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर होगी विशेष सुनवाई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो                                         

रायपुर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री दर्जा डॉ किरणमयी 21 से 24 सितम्बर (चार दिन) को रायपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। यह सुनवाई 11 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयोग के समीप शास्त्री चैक के पास राज्य महिला आयोग कार्यालय में होगी। महिलाओं के उत्पीडन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई करेगी।

राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढ़कते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!