कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 26 सितंबर को, महामारी के दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 26 सितंबर को, महामारी के दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य

September 20, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता (सिविल, विद्युत, यांत्रिक, मात्रा सर्वेक्षण एवं सविदा) परीक्षा 2020 पेपर 2 की परीक्षा 26 सितम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। यह परीक्षा दृष्टि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12.40 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यसलय बैरन बाजार रायपुर में संचालित की जायेगी।

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना आदि सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।