मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा-सीतापुर में आम-जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां व घोषणा एक नजर में….
May 11, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
विधानसभा-सीतापुर
दिनांक: 11.05.2022, चरण-प्रथम
अम्बिकापुर में मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता।
पत्रकार वार्ता उपरांत सरगुजा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक।
मुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर विश्राम भवन में मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत दो नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किये।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगरैलगढ़ में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंगरेलगढ़ी देवी मंदिर में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में लगाया बेल का पौधा।
मुख्यमंत्री ने मातृछाया आवासीय संस्कृत विद्यालय के बच्चों से की मुलाकात।
मुख्यमंत्री का स्वागत बच्चों ने गीत गाकर और गुलमोहर फूल का गुलदस्ता देकर किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान किसानों से पूछा कि किस किस का ऋण माफ हुआ, किसानों ने एक स्वर में बताया कि हम सभी का ऋण माफ हुआ।
मुख्यमंत्री से एक अनाथ बालक ने कहा कि मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन ही चुका है, मैं अकेला हूं, इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को तत्काल छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश कलेक्टर को दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा किसानों के सर पर जो बोझ था कर्ज का उसे हमारी सरकार ने उतार दिया।
मुख्यमंत्री को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों से भरी टोकरी उपहार स्वरूप भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री की चौपाल कटहल, पीपल और काजू पेड़ की छांव में बांस तथा साल व पलाश के पत्तों से बने पंडाल में लगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसानों से पूछा कि किस – किस का ऋण माफ नहीं हुआ है, कोई किसान है जिसे ऋण माफी का लाभ ना मिला हो ?
इतना सुनते ही किसान अपने – अपने ऋण माफी की जानकारी मुख्यमंत्री को बताने लगे। सभी किसानों में अपनी ऋण माफी की रकम बताने की होड़ लग गयी। किसानों की खुशी देखकर मुख्यमंत्री ने भी किसानों को बधाई दी और किसानों के लिए ताली बजवायी।
मंगरैलगढ़ में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से जब मुख्यमंत्री जी ने पूछा-मोर बर का लाये हो…..गौठान में उत्पादित सामग्री भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरमना, सरई पेड़ो की छांव तले लगाई चौपाल।
मुख्यमंत्री ने श्री राजनाथ एक्का को शून्य प्रतिशत ब्याज पर 70 हजार रुपए का केसीसी ऋण प्रदान किया और आठ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए।
जूना मंगारी गांव की महिला ने बताया कि अपने लड़के पिंकेश के एक्सीडेंट में इलाज के लिये मकान बेच दिया। उसके इलाज में पांच लाख 50 हजार खर्चा हुआ है। इलाज़ के लिए राशि मांगी। मुख्यमंत्री ने इलाज़ के लिए राशि देने और खर्च हुए राशि की वापसी का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री को सेजम गांव की महिलाओं ने अचार पापड़ और गणेश प्रतिमा भेंट की।
सरमना गौठान में श्रीमती सरिता बाकला, आशा महिला समूह गौठान समिति में बटेर मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे है।
मुर्गी में सबसे ज्यादा फायदा है। एक दिन में 150-170 अण्डे का उत्पादन हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का श्री राजनाथ एक्का के घर – स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजापुर में भेंट-मुलाकात के पश्चात गांव के किसान श्री राजनाथ एक्का के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया।
मुख्यमंत्री ने श्री राजनाथ एक्का के परिजनों को उपहार भेंट किया।
बीएससी में पड़ने वाली छात्रा सुश्री छाया मिश्रा ने सहायता की मांग की। शौचालय नही बना, खाने के लाले है, झोपड़ी में रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को उन्हें योजनाआंे से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजापुर में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमिपूजन किया। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने श्री राजनाथ एक्का को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 70 हजार रूपए का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को उपहार भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने 10 हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा वितरण किया।
चिरायु योजना अंतर्गत 12 वर्षीय साहिल पैकरा बिलासपुर गांव बतौली निवासी का दिल का आपरेशन और 6 साल की सुनन्दी भंडार डाँड़ निवासी का कटे होठों का आपरेशन हुआ है। मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद दिया और फ़ोटो खिंचवाई।
राजापुर के श्री विजय कुमार प्रजापति ने गोबर बेच कर अपनी बच्ची को पढ़ाया और ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने बच्चो को मोबाइल भी गोबर बेच कर ही खरीदा। श्री प्रजापति ने 45 हजार का गोबर बेचा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा
विधानसभा-सीतापुर
दिनांक 11 मई 2022
मंगरेलगढ़
मंगरेलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क निर्माण।
मंगरेलगढ़ मांड नदी पर एनीकट निर्माण।
मंगरेलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति।
केरजू में पुलिस चौकी की घोषणा।
सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति।
मंगरेलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत वाले सामुदायिक भवन की स्वीकृति।
राजापुर
राजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
राजापुर को उप तहसील का मिलेगा दर्जा।
मांड नदी पर हर्रापार में पुल बनाया जाएगा।
राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा।
राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक खोला जाएगा।
पेयजल के लिए नल जल योजना शुरू होगी।
मैनपाट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा।
समनिया से सिकनिया तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सड़क निर्माण।
चिरगा मोड़ से एनएच 43 तक सड़क निर्माण की घोषणा।
बतौली से करदना तक सड़क चौड़ीकरण।