उसरीबेड़ा साप्ताहिक बाजार को मॉडल बाजार के रूप में किया जाएगा विकसित – कलेक्टर

May 11, 2022 Off By Samdarshi News

विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर में शामिल हुए कलेक्टर

सभी गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

बस्तर के नियाग्रा कहे जाने वाले लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में चित्रकोट जलप्रपात के समीपस्थ ग्राम उसरीबेड़ा में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को मॉडल बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। कलेक्टर रजत बंसल ने आज उसरीबेड़ा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर में इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गांव पेयजल समस्या से ग्रसित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इस विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर में जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज, एसडीएम संजय विश्वकर्मा, तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रणय तिवारी सहित जनपद सदस्य गोंजाराम एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

शिविर में कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से पेंशन राशि की समय पर भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों से गांव की दूरी अधिक होने पर गांव में ही विधिवत पेंशन राशि की भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस संबंध में उन्होंने ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित कराने के भी निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव पारित होने पर उसके अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। कलेक्टर श्री बंसल ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से उनके मांगों और समस्याओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। कलेक्टरों ने ग्रामीणों की मांगों को  पूरी आत्मीयता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस समाधान शिविर में लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।