राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से जशपुर जिले के हितग्राही हो रहे लाभांवित

May 12, 2022 Off By Samdarshi News

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार कर रही आर्थिक मदद- अनिल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रदेश सरकार निरंतर आम नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुॅचाने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिसमें कृषक वर्ग, श्रमिक, वनवासी परिवारों सभी के हित शामिल है। प्रदेश के भूमिहीन श्रमिकों, पौनी पसारी व्यवसाय से जुड़े परिवारों को लाभ देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके स्थिति को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है।

योजना से लाभांवित हुए जिले के जशपुर जनपद के गम्हरिया पंचायत निवासी श्री अनिल कुमार मांझी का कहना है कि भूमिहीन मजदूर परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत ही सराहनीय योजना प्रारंभ की है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के लिए सहारा बनी है। इससे उन्हें आर्थिक लाभ मिल रहा है। हितग्राही ने बताया कि उन्हें योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में 2 हजार रुपए प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनके माता-पिता सहित कुल 7 सदस्य है। उनके माता पिता बुजुर्ग होने के साथ ही शारीरिकरूप से कमजोर भी हो चुके है। परिवार के मुखिया होने के कारण परिवार के भरण पोषण करना एवं उनकी जरूरतों का ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि उनके पास कोई कृषि भूमि नहीं है। वे अपने परिवार के जीवनयापन के लिए प्रतिदिन ठेला में खाद्य पदार्थ का विक्रय कर करते है।  हितग्राही अनिल कहते है कि इस योजना से उन्हें अतिरिक्त आय की प्राप्ति हो रही है जिसका उपयोग वे अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में करते है। उन्होंने प्रदेश सरकार को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से उनके परिवार को आर्थिक लाभ मिल रहा है। जिसका निश्चित रूप से लाभ भूमिहीन लोगों को मिल रहा है।