कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर उपलब्ध कराने के लिए कहा

Advertisements
Advertisements

सहायक ग्रेड-3 हरीश कुमार देवांगन को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, जिला चिकित्सालय बसंतपुर का निरीक्षण कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज किया। उन्होंने मरीजों को ऑनलाईन ओपीडी पर्ची कम्प्यूटर से देने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। उन्होंने मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सीजीएमएसई के अधिकारी को सीपेज ठीक करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने हॉस्पिटल के सहायक ग्रेड-3 श्री हरीश कुमार देवांगन को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर, नर्स तथा स्टॉफ समय पर हॉस्पिटल आएंगे। उन्होंने दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रवंशी, सीजीएमएससी के इंजीनियर शैलेश नागेश्वर, मेडिकल कॉलेज के एवीन चौधरी एवं अन्य डॉक्टर तथा स्टॉफ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!