प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला ने किया अम्बेडकर अस्पताल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सोमवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को समय-सीमा के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। डॉ. आलोक शुक्ला ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओंकार खंडवाल को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में भर्ती समस्त मरीजों को अंतः रोगी पंजीयन (आईपीडी) की सुविधा भर्ती वार्ड के अंदर ही मिले एवं डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत बीमारी से संबंधित पैकेज वार्ड के अंदर ही ब्लॉक हों ताकि अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत उपचार सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में हाउसिंग बोर्ड तथा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओंकार खंडवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. मीरा बघेल, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गोयल, सहायक अधीक्षक डॉ. ए. वसीम तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!