स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कुनकुरी में सृजन निःशुल्क समर कैंप प्रारंभ

May 16, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कुनकुरी

विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज एवं कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल की पहल से सृजन 2022 ग्रीष्मकालीन शिविर 12 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कुनकुरी में निःशुल्क रूप से प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव यू डी मिंज ने बच्चों को जशपुर जिले के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित किया तथा इस समर कैम्प के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करने के लिए प्रेरित किया।

उद्घाटन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव ने माननीय विधायक और संसदीय सचिव यू डी मिंज और कलेक्टर जशपुर को उनकी अभिनव सोच और पहल के लिए धन्यवाद देते हुए सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों  के अभिनंदन किया।इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सेराज खान और समाजसेवी एस इलयास ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए उनसे इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सह नोडल अधिकारी मारिया गोरेती तिर्की,बी आर सी सी बिपिन अम्बष्ठ,मंडल संयोजक विनय चौधरी,प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द स्कूल अगुस्तिना तिग्गा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।