युद्धवीर सिंह जूदेव को अंतिम विदाई देने जशपुर जाते समय नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद कुनकुरी विश्राम गृह में रूके, देखे वीडियो कैसे याद किया उन्हें……
September 21, 2021जशपुर माटीपुत्र एवं चंद्रपुर विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर अंत्येष्टी में सम्मिलित होने नेता प्रतिपक्ष के साथ पहूंच रहे कई नेता
बुधवार 11 बजे के उपरांत मुक्तिधाम के लिये निकलेगी अंतिम यात्रा
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो जशपुर
कुनकुरी, जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छोटे पुत्र एवं पूर्व विधायक व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, बिलासपुर सांसद अरूण साव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा नेता ओ पी चौधरी के साथ जशपुर जाते समय कुनकुरी विश्राम गृह में रूके। इस अवसर पर रायगढ़ सांसद गोमती साय भी उपस्थित रही।
स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पर पत्रकारों के समक्ष अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके साथ बिताये पलो को साझा किया और उनके निधन को जशपुर एवं चंद्रपुर अंचल के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अल्प समय में राजनीति में काफी लोकप्रिय हो गये थे तथा युवाओं के बीच में लोकप्रियता अधिक रही। उनके पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जो हमारे क्षेत्र के सांसद भी थे मिलना जुलना होता रहता था। उनके परिवार को पूर्व की भांति पार्टी में महत्व मिलता रहेगा।
इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद गोमती साय ने भी अपनी संवेदना जुदेव परिवार के प्रति प्रकट करते हुए दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि दी और अपने राजनैतिक जीवन में उनके योगदान एवं उनके साथ काम करने के अनुभव को व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी बेबाक नेता की छवि ने उन्हे युवा वर्ग का विशेष रूप से लोकप्रिय नेता बनाया। वो हमेशा पार्टी के लिये नेतृत्व के माध्यम से प्रेरणा के स्रोत रहे है।