भाजपा के शक्ति-केन्द्र कार्यविस्तार योजना के अंतर्गत प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल सामरबहार तो बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय पहुँचे आरा शक्ति-केन्द्र के नारायणपुर
May 17, 2022संगठन और ज्यादा मजबूत करने और संगठन विस्तार पर चर्चा की गई और सांगठनिक कार्यो की समीक्षा की गई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भाजपा के प्रदेशव्यापी कार्यविस्तार योजना का शुभारंभ 5 मई को हो गया है, जो कि 20 मई को समाप्त होगा। जिसमें प्रदेश व जिले के प्रमुख पदाधिकारी अपने मण्डलों व बूथ केंद्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल बगीचा मण्डल के सामरबहार शक्ति-केन्द्र में सामरबहार एवं मैनी बूथ तथा बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने जशपुर ग्रामीण मण्डल के आरा शक्ति-केन्द्र में नारायणपुर बूथ में चौपाल लगाकर कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत पहुंचकर बूथ कमिटी एवं कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन और ज्यादा मजबूत करने और संगठन विस्तार पर चर्चा किया और सांगठनिक कार्यो की समीक्षा की।
आगे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को तथा उसका लाभ आम जनता तक पहुंचाना है, इस पर भी जोर दिया। वर्तमान राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी व असफलता के बारे में भी बूथ के लोगो को बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ से ही जीत की शुरुआत होती है अगर आप बूथ जीत गए तो चुनाव में आपकी जीत निश्चित है।
जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरा शक्तिकेन्द्र के नारायणपुर चौपाल में ग्रामीणों ने कई समस्याएं भी बताई जिसे सुनकर कृष्ण कुमार राय ने संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान नारायणपुर में नगरपालिका जशपुर के उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ पालक मंगलनाथ सिंह, बूथ अध्यक्ष हरि सिंह, बूथ सचिव धुरमल सिंह, सागर सिंह एवं सामरबहार में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, अनिल अग्रवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, बगीचा मंडल अध्यक्ष राम सलोने मिश्रा, डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष केशव यादव, शक्तिकेन्द्र विस्तारक, सायबर विस्तारक, बूथ अध्यक्ष-सचिव, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।