कलेक्टर ने स्वापक औषधि मन : प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण हेतु ली बैठक
May 17, 2022स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ के अनाधिकृत व्यवसायियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के दिए सख्त निर्देश
निजात कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक तौर पर रखी जा रही निगरानी
पुलिस एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आपसी समन्वय से की जा रही कार्रवाई
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता ने स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने ऐसे स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ के अनाधिकृत व्यवसायियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।
जिले में स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ के अनाधिकृत व्यवसायियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है एवं निजात कार्यक्रम के तहत जिले में व्यापक तौर पर प्रत्येक थाने एवं चौकी स्तर पर दवा व्यवसायियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं तथां निगरानी रखी जा रही है। स्वापक औषधि मन: प्रभावी पदार्थ जो किसी रोग उपचार हेतु दवाईयों की श्रेणी में आते हैं। क्रय-विक्रय पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है एवं उल्लंघन करते पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक औषधि नियंत्रक श्री संजय सिंह झडेकार द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि अंतर्राज्यीय सीमा होने के कारण दूसरे राज्य से अनाधिकृत व्यवसायियों द्वारा ऐसे औषधियों के क्रय-विक्रय की संभावना बनी रहती है। जिस परिप्रेक्ष्य में पुलिस एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आपसी समन्वय से कार्रवाई की जा रही है।