शिवरीनारायण शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने जांजगीर-चाम्पा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की ली गयी बैठक
May 18, 2022यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में लिये जिले के नैला-पहरिया-पंतोरा मुख्य मार्ग में रोड किनारे मोड़ वाली जगहों पर 300 ट्री रिप्लेक्टर लगाये गये
यातायात पुलिस द्वारा जिले में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में कार्यरत कर्मचारियों को विकट परिस्थियों का सामना करने के सम्बन्ध मेंअभ्यास कराया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 17 मई 2022 को शिवरीनारायण शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना पूर्व में परिसर में बैठक आयोजित किया गया। जिसमे प्रशासनिक अमला तथा नगर के व्यापारीगण उपस्थित थे, बैठक में यातायात संबंधी विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा किया गया था।
शिवरीनारायण शहर के सबरी चौक मुख्य मार्ग में स्थित दुकानों के बाहर समान रखने वाले व्यापारियों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने सहयोग करने अपील किया गया।
दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों को दुकान संचालको को व्यवस्थित पार्किंग करवाकर रखने समझाईश दिया गया। जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त चालू रहे।
शहर के सबरी चौक, नटराज चौक, केरा चौक में लोक निर्माण विभाग द्वारा गति अवरोधक (रबर स्ट्रिप) लगाने निर्णय लिया गया।
मेन मार्केट में बेतरतीब संचालित ठेलों, गुमटियों को शासन द्वारा निर्धारित स्थान मेला ग्राउंड व चौपाटी में संचालित करने हिदायत प्रशासनिक अमला द्वारा व्यापारियों को दिया गया।
यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा व्यापारियों के सहयोग से बस स्टैंड में बसों को खड़ा कराकर सुचारू रूप से संचालित कराने का निर्णय लिया गया।
शिवरीनारायण बायपास का निर्माण शीघ्र कराने के सम्बंध में जनप्रतिनिधियो से चर्चा किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में लिये जिले के नैला-पहरिया-पंतोरा मुख्य मार्ग में रोड किनारे मोड़ वाली जगहों पर 300 ट्री रिप्लेक्टर लगाये गये।
यातायात पुलिस द्वारा जिले में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में कार्यरत कर्मचारियों को विकट परिस्थियों का सामना करने के सम्बन्ध मेंअभ्यास कराया गया।
जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालिका करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से लगातार अपील किया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करे, हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाये और आवश्यक दस्तावेज वाहन चलाते समय अपने आप के पास रखे। इस बैठक में यातायात शाखा जांजगीर-चांपा के उप पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल व थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक रविन्द्र अनंत, प्रशासनिक टीम तथा व्यापारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।