समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्र सेरीखेड़ी का शुभारंभ 23 सितम्बर को
September 22, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
रायपुर, रायपुर जिले के विकासखण्ड धरसींवा के अंतर्गत कल्पतरू मल्टि युटिलिटी सेंटर सेरीखेड़ी में स्थापित समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्र ‘सी.एम.टी.सी‘ का 23 सितम्बर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। धरसींवा की विधायक श्रीमति अनिता योगेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा की अध्यक्षता में केन्द्र का शुभारंभ किया जावेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के शुभ अवसर पर निर्मित सी.एम.टी.सी केन्द्र में बिहान की महिला समूहों, सामुदायिक संवर्गों एवं विभागीय प्रशिक्षण, बैठक के आयोजन हेतु उपयोग किया जायेगा। इस केन्द्र का संचालन बिहान की महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन बिहान अंतर्गत स्व समूह की महिलाएं विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन कर आर्थिक सशक्तिकरण की और तेजी से अग्रसर हो रही है।