जशपुर जिले में पत्थलगांव विकासखण्ड के 08 गौठानों में मल्टीएक्टिीविटी के तहत् कुक्कुट एवं बकरी इकाई का किया गया वितरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पत्थलगांव विकासखंड के 8 गौठानों में मल्टीएक्टिीविटी के तहत् कुक्कुट एवं बकरी इकाई का वितरण किया गया।

उपसंचालक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसेवा आयोग के सदस्य श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी व जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव के द्वारा पत्थलगांव विकासखंड के गोठान सुरेशपुर, किलकिला, पालीडीह, रघुनाथपुर, तिरसॉठ, कंटगजोर, काडरो तथा सुरंगपानी में मल्टीएक्टिीविटी कार्य 08 इकाई बकरी तथा 08 गौठान मधुवन, सुरंगपानी कर्राबेवरा, काडरो, कटंगजोर, रघुनाथपुर, बागबहार तथा कोकियाखार में 40 इकाई कुक्कुट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि समूहों को बकरी एवं मुर्गी इकाई के रख-रखाव हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!