सुदूर वनांचल के ग्राम चांदामेटा में प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी भवन तथा देवगुड़ी निर्माण की मिली स्वीकृति, 8 हितग्राहियों को मिला राशन कार्ड

May 18, 2022 Off By Samdarshi News

जन चौपाल समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने दी स्वीकृति

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा जिले के दरभा विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम चांदामेटा में प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी भवन तथा देवगुड़ी निर्माण की स्वीकृति दी गई। उल्लेखनीय है कि  12  मई को ग्राम चांदामेटा में आयोजित जन चौपाल समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से कलेक्टर श्री बंसल द्वारा उक्त कार्यों की स्वीकृति दी गई है।

एसडीएम सुश्री आस्था राजपूत ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन तीनों कार्यों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा दो दिनों की अवधि में ग्राम चांदामेटा के 8 हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाकर उन्हें वितरण भी कर दिया गया है। कलेक्टर के द्वारा सुदूर वनांचल के इस ग्राम को दिए गए महत्वपूर्ण सौगात के लिए ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।