पूर्व विधायक मार्कण्डेय ने किया सोसायटी का निरीक्षण : सोसायटियों में मिल रहा है नकली वर्मी कंपोस्ट खाद- नवीन मार्कण्डेय

Advertisements
Advertisements

अधिकारियों को ज्ञापन सौंप इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पूर्व विधायक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने आंरग ब्लाक के टेकरी गांव में किसानों की शिकायत पर सोसाटियों का निरीक्षण किया। जहां वर्मी कंपोस्ट खाद में मुरम-गिट्टी मिलने की शिकायत हुई थी, जिस पर सोसायटी के परिसर में ही धरने पर बैठ गए और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंप इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है और इस तरह से घटिया स्तर के वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने को विवश किया जा रहा है। वहीं वर्मी कंपोस्ट खाद में 30 किलो के जगह 20 किलो ही दिया जा रहा है तथा किसानो को वर्मी खाद लिए बिना दूसरा खाद नगदी रुपया में भी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण किसान नकली खाद को लेने के लिए विवश है। पूरी तरह से एक गिरोह काम कर रहा है, जिन पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, शोभा यादव, मंडल उपाध्यक्ष विश्वनाथ नायक, हीरालाल पटेल, पूर्व सरंपच रामनाथ वर्मा, शंकर वर्मा, श्रीराम वर्मा, राजू मनहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!