भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) तृतीय दिवस : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा- नारायणपुर में आम-जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां व की गई घोषणा एक नज़र में….
May 20, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
विधानसभा- नारायणपुर दिनांक: 20.05.2022, चरण-द्वितीय
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता के पहले जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया और मौन धारण कर श्री तिवारी को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान बीजापुर में आज पहली बार अंग्रेजी भाषा में जनजाति के नाम का उल्लेख वाले जाति प्रमाण पत्रों के वितरण का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने परधान जनजाति के तीन हितग्राहियों बीजापुर जिले की भैरमगढ़ तहसील के ग्राम मिनगाचल के सुनील कंडिक, आशा कंडिक और निशा कंडिक को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बीजापुर जिले के लिए लगभग 313 करोड़ रूपए की लागत वाले 467 कार्यांे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बीजापुर के सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने ज्ञानगुड़ी परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।
मुख्यमंत्री ज्ञानगुड़ी में जिला पुनर्वास केंद्र समर्थ पहुंचकर दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री के स्वागत में बच्चों ने बम बम बोले, छोटी सी आशा गाने पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिससे मुख्यमंत्री भावविभोर हो गए।
मुख्यमंत्री को समर्थ के बच्चों ने अपने हाथों के पंजांे की छाप से सजे पुनर्वास केंद्र समर्थ की तस्वीर भेंट की।
मुख्यमंत्री ने समर्थ के बच्चों की हारमोनियम और ढोलक की जुगलबंदी की तारीफ की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने समर्थ परिसर में विशेष शिक्षा कक्ष में बच्चों के साथ बैठकर उनके शिक्षण स्तर को जांचा और उनकी सराहना की।
मुख्यमंत्री को संवेदी कक्ष में दृष्टिबाधित बच्चे मोहन कुड़ियम, ईश्वर तेलम, संतोष गुज्ज़ा, कवासी जोगा ने चीजों को स्पर्श कर उनकी पहचान बताई।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मल्लखंभ विजेता 12 वर्षीय राकेश को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के नामांकन के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम छोटेडोंगर के उचित मूल्य राशन दुकान का औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर की जांच की और वहाँ उपस्थित हितग्राहियों से राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने 4 नए हितग्राही निलबति बाई, ललित मानिकपुरी, सरिता सलाम और कविता को राशन कार्ड का वितरण किया और राशन दुकान में मिलने वाले फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता परखी एवं जागरूकता लाने के दिये निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छोटेडोंगर के देवगुड़ी पहुंचकर माता गुड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और देवगुड़ी प्रांगण में कदम का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गायता (पुजारियों) से चर्चा की और उन्हें उपहार में धोती-कुर्ता भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पुजारियों ने आदिवासी परंपरा के प्रतीक स्वरूप पागा बांधकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छोटेडोंगर में 18 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी संस्कृति एवं आस्था के केंद्र 104 देवगुड़ियों एवं 104 घोटुल के जीर्णाेद्धार कार्य का भूमिपूजन भी किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों 1121 किसानों को मसाहती पट्टा मिलने पर वर्षों से शासकीय योजनाओं से वंचित किसानों के चेहरे पर लौटी खुशियां।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अबूझमाड़ के छोटेडोंगर में आम जनता से की भेंट-मुलाकात के दौरान वनांचल में शिक्षा का उजियारा बिखेरने ने की कई घोषणाएं।
मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल, सड़क, सिंचाई, सामाजिक भवन जैसे कई विकास कार्यों की दी मंजूरी और तेंदूपत्ता खरीदी के नगद भुगतान करने का दिया निर्देश
छोटेडोंगर को आईटीआई और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लता बाई मंडावी को लता दीदी कहकर संबोधित किया और उनके द्वारा तैयार तिखुर युक्त पेय का स्वाद चखा।
मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री को इंद्रावती महिला समूह की महिलाओं ने उत्पादों की टोकरी भेंट की जिसमें शीशल कला, इमली चपाती, कुकीज मुरमुरा रखा था।
मुख्यमंत्री ने ग्राम मर्दापाल में सरई के वृक्षों के बीच छिंद और जामुन की पत्तियों से बने छ्प्पर के नीचे आमजनों से मुलाकात की। माझी और चालकी ने पगड़ी बांधकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। भेंट-मुलाकात के पूर्व मुख्यमंत्री ने देवगुड़ी में बाबा भंगाराम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
मुख्यमंत्री ने मर्दापाल में कुल 11 करोड़ 77 लाख राशि के 76 विकास कार्याे का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने गौठान का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बायो फ्लॉक तरीके से हो रहे मछलीपालन का अवलोकन किया और बायो फ्लॉक तरीके से मछलीपालन की तारीफ की।
मुख्यमंत्री ग्रामीण श्री भोला राम भोयर के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया। भोजन में स्थानीय व्यंजन चरोटा भाजी और हिरवां की सब्जी, रोटी, दाल, चावल, आम की चटनी, चेंच भाजी, कोलियरी भाजी और भिंडी परोसा गया।
मुख्यमंत्री ने भानपुरी में 9 करोड़ 20 लाख रुपये के विकास कार्याे का लोकार्पण भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बस्तर बदल रहा है, पहले जैसी स्थिति नहीं है। हम अन्नदाता के चेहरे में खुशहाली आए जंगल में रहने वाले वनवासियों के चेहरे पर खुशी आए, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का आदिवासी समाज प्रमुखों ने महुआ की माला पहना कर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री को ग्राम कुम्हली, नन्दपुरा चपका के किसानों ने बेलमेटल की बनी नन्दी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारक तीन हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र पुस्तिका तथा ग्राम करंदोला में 10 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत दो हितग्राहियों को 1-1 लाख रूपए का अनुग्रह राशि वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने पशुधन विकास विभाग के व्यक्तिमूलक योजनाओं के 7 हितग्राहियों को 31 हजार रुपए की अनुदान राशि भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विकासखण्ड बस्तर के 2-2 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया।
भेंट-मुलाकात (द्वितीय चरण) तृतीय दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा
विधानसभा- नारायणपुर दिनांक 20 मई 2022
बीजापुर
बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मद्देड़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल खुलेगा।
कईका में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।
बीजापुर कन्या माध्यमिक शाला और माध्यमिक शाला उन्नार का हाई स्कूल में होगा उन्नयन।
हाई स्कूल चेरपल्ली का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन।
भोपालपटनम और नेमेड में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।
आईटीआई बीजापुर से तुमनार तक 4 किमी सड़क का होगा उन्नयन।
छोटोडोंगर
छोटोडोंगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा।
छोटेडोंगर में नवीन शासकीय आईटीआई की स्थापना की जायेगी।
तारागांव में लघु उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति।
बड़े जम्हरी शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन।
कन्हारगांव शासकीय माध्यमिक शाला का होगा हाईस्कूल में उन्नयन।
छोटेडोंगर में 32 गढ़ हल्बा समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण होगा।
छोटेडोंगर में 84 परगना गोंड़वाना समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।
चांदागांव से सोनापाल होते हुए पानी गांव तक लगभग 5 किमी सड़क का होगा डामरीकरण।
कन्हारगांव, कोहकामेटा, सोनपुर, गढ़बेंगाल एवं कुकड़ाझोर में नवीन धान खरीदी केन्द्र खुलेंगे।
दंतेश्वरी मंदिर में अतिरिक्त कक्ष एवं उन्नयन के कार्य होंगे।
छोटेडोंगर में यादव समाज, मरार समाज हेतु सामाजिक भवन निर्माण की स्वीकृति।
छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र।
नारायणपुर में 50 बिस्तर का मातृ-शिशुु हास्पिटल की स्वीकृति।
ग्राम बडगांव से दुरबेड़ा-ताड़ोनार होते हुए नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 15 किलो मीटर सड़क निर्माण होगा।
मर्दापाल
मर्दापाल में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल।
हॉकी की खिलाड़ी बालिकाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने की मर्दापाल में मिनी स्टेडियम निर्माण की दी स्वीकृति।
मर्दापाल में सहकारी बैंक की शाखा खुलेगी।
ग्राम मर्दापाल मेड़पाल मुख्य मार्ग से चांगेर होते हुए ग्राम हंगवा तक डामरीकृत सड़क निर्माण किया जाएगा।
ग्राम कुधुर में भंवरडीह नदी पर पुलिया बनेगी।
हरेली से कुधुर तक सड़क एवं पुल का होगा निर्माण।
मर्दापाल तहसील कार्यालय से ग्राम छोटे कुरुसनार तक सड़क बनेगी।
भानपुरी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम करन्दोला भानपुरी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की दी स्वीकृति।
ग्राम करन्दोला के नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था होगी।
बस्तर विकासखण्ड के ग्राम चपका में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय खुलेगा।
ग्राम सुधापाल में जल आवर्धन योजना की स्वीकृति।
ग्राम मंजुला, सम्राट ढाबा नेशनल हाईवे 30 से ग्राम देवड़ा चकाडीही पारा तक सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति।
गोंदिया पाल में हाई स्कूल भवन का होगा निर्माण।
कोलियागुड़ा से घोटिया तक सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति।
करन्दोला, घोटिया में दो माता गुड़ी निर्माण की घोषणा।
तीरथा में मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण की घोषणा।