शादी के बाद दहेज के नाम पर कर रहे थे प्रताड़ित, युवति ने थाने में लिखाई रिपोर्ट, पति सहित परिजन गिरफ्तार…..जाने क्या है मामला….
May 21, 2022दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 19.05.2022 प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शादी के बाद से ही आरोपी कालिकधर खरे व उसके परिजन के द्वारा दहेज के नाम पर प्रताड़ित कर रहे कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 330/22 धारा 498ए,323,34 भादवि. कायम किया गया।
मामले में प्रार्थिया की शादी दिनांक 11.05.2014 को राक थाना सीपत निवासी कालिकाधर के साथ सामाजिक रिति रिवाज से विवाह होना बतायी थी। शादी के कुछ दिन बाद से इसके पति व इनके परिजन मिलकर दहेज कम लायी है बोलकर और दहेज लाने की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे।
प्रकरण महिला प्रताड़ना से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल विशेष टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था।
प्रकरण के आरोपी कालिकाधर खरे को दिनांक 19.05.22 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया ,पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया था तथा अन्य आरोपी छोटेलाल, जयपाल,दुलारा बाई,दुर्गा बाई फरार हो गये थे जिनका पता तलाश किया जा रहा था।
प्रकरण के फरार आरेापी छोटेलाल खरे उम्र 59 वर्ष, जयपाल उम्र 32 वर्ष, दुलारा बाई खरे उम्र 55 वर्ष सभी निवासी राक थाना सीपत जिला बिलासपुर तथा दुर्गा बाई सूर्यवंशी उम्र 33 वर्ष सुल्ताननार थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये उनके खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20.05.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर, सउनि. रामप्रसाद बघेल, आर. दिलीप सिंह, सुनील सिंह,महिला आर. तामेश्वरी कश्यप, आरक्षक कमल कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।