21 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले 3 वर्षों से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक अभिरक्षा में,

May 21, 2022 Off By Samdarshi News

सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू के विरूद्ध भा.द.वि की धारा 376 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 103/2022 है पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने दिनांक 6 अप्रैल 2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू ने दिनांक 25 अगस्त 2018 को शादी करने का झांसा देकर उसकी ईच्छा के विरूद्ध एक मकान में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया तथा उसके बाद उसे किराये के मकान में पत्नी की तरह रखकर दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती द्वारा यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू को शादी करने हेतु कहने पर वह टाल-मटोल करने लगा तथा शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना घटित कर यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू फरार हो गया था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी यशवंत कुमार विश्वकर्मा उर्फ बाबू उम्र 24 वर्ष निवासी कदमटोली जशपुर को दिनांक 21 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक 347 मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक 49 मिथलेश यादव, आरक्षक 581 धिरेन्द्र मधुकर, आरक्षक अमित भगत, आरक्षक विशेश्वर राम, स.आरक्षक 10 रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।