आबकारी मंत्री लखमा पर महिलाओं का सम्मान न करने का लगाया आरोप
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर में राजनैतिक दल के नेता और कार्यकर्ता दिनों-दिन भाषा की मर्यादा भूलते जा रहे हैं. ताज़ा मामला आबकारी मंत्री लखमा द्वारा सडकों की हालत के लिए भाजपा की महिला सांसद के उदाहरण देने से उठा है, जिसके जवाब में भाजपा की और से भी इसी प्रकार की तल्ख़ टीप्पणी सामने आ रही है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा सार्वजनिक तौर पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर टिप्पणी करने के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के गाल जैसी खराब रोड कब सुधरवा कर अच्छा बनवा रहे हैं ? उन्होंने कहा कि प्रियंका के नारे लड़की हूं, लड़ सकती हूं, के जवाब में ऐ लड़की नेतागिरी मत कर का नया नारा देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेहूदा बयानबाजी करने वाले आबकारी मंत्री लखमा महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं, यह एक बार फिर जाहिर हो गया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब सत्ता के नशे में चूर मदिरा मंत्री प्रायोजित मुलाकात के मंच पर यह बता रहे थे कि हेमा मालिनी के गाल की तरह हमारा नारायणपुर से ओरछा तक का रोड बना है, तो घोषणावीर मुख्यमंत्री को खिलखिलाने की बजाय उसी क्षण ऐलान कर देना था कि पूरे छत्तीसगढ़ की बदहाल सड़कें जो सोनिया और प्रियंका गांधी के गाल की तरह है, उन्हें जल्द ही अच्छा बनावाएंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हेमा मालिनी के गाल जैसी रोड बनाने का ख्वाब तो बिहार में लालू यादव भी देखा करते थे। अब भूपेश बघेल के नेतृत्व में लखमा को यह मुगालता हो गया है। हेमा मालिनी के गाल जैसी रोड बनाने वाले लालू ने राबड़ी के गाल जैसी रोड भी नहीं बनवाई। अब भूपेश के मंत्री यह दावा कर ही रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ की जनता सोनिया और प्रियंका के गाल जैसी गड्डे वाली रोड को अच्छा देखना चाहते है।