जशपुर कलेक्टर एवं एसपी ने बांकी नदी पहुँचकर नदी पुनर्राेद्धार कार्य में दिया अपना योगदान, फावड़ा चलाकर नदी में उगे जलीय पौधों, कचरे एवं नदी किनारे की मिट्टी को हटाने किया श्रमदान

May 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जल संरक्षण अभियान के तहत  जिला मुख्यालय  स्थित बांकी नदी की सफाई एवं जीर्णाेद्धार का कार्य जन सहयोग एवं श्रमदान के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। इस कड़ी में रविवार की सुबह  कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल बांकी नदी पहुँचकर नदी पुनर्राेद्धार कार्य में अपना योगदान दिया । इस दौरान कलेक्टर  एवं एसपी ने  फावड़ा चलाकर नदी  में उगे जलीय पौधों, कचरे एवं नदी किनारे की मिट्टी को हटाने एवं  तगाड़ी से मिट्टी उठाने में श्रमदान किया।  इस अवसर पर  नगर के  समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, नागरिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि बांकी नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम सभी के प्रयास से ही नदी का बहाव क्षेत्र पहले जैसा हो जाएगा एवं इसके स्वरूप में  निखार आएगी। इसलिए इसका संरक्षण आवश्यक है। उन्होने नगरवासियो से  नगर के जल स्रोतो एवं जल संरचनाओं में अविरल जल धारा बनाये रखने हेतु स्वेच्छा से श्रमदान में भाग लेने का भी आग्रह किया।

गौरतलब है कि बांकी नदी को विलुप्ति से बचाने के लिए जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से इसके सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके प्रारम्भिक चरण में गम्हरिया पुल के पास से संजय निकुंज तक नदी की सफाई का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य में  स्थानीय ठेकेदारों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा नदी को सही करने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। साथ ही नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए  सीमांकन का कार्य भी राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है।