बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच आरोपियों से चोरी की 7 मोटर सायकल बरामद कर की गई जप्त

Advertisements
Advertisements

जांजगीर-चांपा जिले के थाना अकलतरा की कार्यवाही

4 आरोपी सहित 01 विधि विरुद्ध किशोर बालक के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस द्वार प्रकरण के सम्बन्ध में दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 21 मई 2022 को प्रार्थी ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26-27 अप्रैल 2022 के दरम्यानी रात मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एजे 7661 विक्रांत को घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 200/2022 धारा 379 भादवि कायम किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम तैयार किया गया। दिनांक 22 मई 22 को टीम को सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक बाईक को लटिया में बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों आरोपी हिमांशु श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी चंचई जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर व अभिषेक सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी भदरा बालको कोरबा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा मोटर सायकल विक्रांत को अपने साथी अमन के साथ चोरी करना बताये एवं आरोपियों द्वारा अपने साथी चंद्रप्रकाश यादव उम्र 19 वर्ष निवासी नवागढ़ थाना नवागढ़, बुर्गी शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी अशोकनगर बिलासपुर तथा किशोर बालक के साथ मिलकर पामगढ़, अकलतरा, बिलासपुर से स्कूटी, बुलेट, सुपर स्प्लेंडर, पैशन प्रो, सीडी डीलक्स मोटर सायकल को चोरी करना बताएं।

दिनांक 22 मई 22 को आरोपियों के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 03/04 धारा 41 (1-4)/379 भादवि एवम थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 182/22 व 200/22 धारा 379 भादवि के प्रकरण में अपराध सबूत पाये जाने से 4 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है तथा विधि से संघर्षरत किशोर बालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेश केंवट, सहायक उप निरीक्षक अनिल तिवारी, बलवंत घृतलहरे, लम्बोदर सिंह, दिलीप सिंह, अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, लक्ष्मीकांत कश्यप, अर्जुन जांगडे, राजकुमार चंद्रा, आरक्षक श्रीकांत सेंगर, वीरेंद्र टंडन, शाहबाज खान का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!