शादी समारोह में टेंट संचालक की लापरवाही से गयी युवक की जान, थाना जैजैपुर पुलिस ने किया मालिक को गिरफ्तार
May 22, 2022जय अम्बे टेंट हाउस जैजैपुर के मालिक रोशन अग्रवाल के विरूद्ध हुई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 20 मई 2022 को प्रार्थी जागेश्वर प्रसाद श्रीवास पिता स्वर्गीय मोहित राम श्रीवास उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 12 जैजैपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में टेंट के लिए जय अम्बे टेंट हाउस के मालिक रोशन अग्रवाल को ठेका दिया गया था कि समय रात्रि करीबन 9:00 बजे धनेश्वर प्रसाद साहू निवासी जैजैपुर काम करते समय पाइप में बिजली करेंट आ जाने से मृत्यु हो जाना बताये। जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन लेकर शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण बिजली के करेंट से होना लेख करने पर टेंट मालिक रोशन अग्रवाल उम्र 54 वर्ष निवासी जैजैपुर के द्वारा लापरवाही पूर्वक काम कराना पाये जाने से उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 85/22 धारा 304ए भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपी टेंट संचालक को थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। टेंट संचालक रोशन अग्रवाल से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 22 मई 22 को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक राजेश यादव, सुरेश कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।