रक्षित केन्द्र जांजगीर में व्ही.आई.पी. सुरक्षा के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रशिक्षण में जिले भर के 80 कर्मचारियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
May 23, 2022प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन भी कराया गया
प्रशिक्षण में सम्मिलित कर्मचारियों का अंतिम में लिखित परीक्षा ली गई जिसमें आरक्षक अभिषेक तिवारी ने प्रथम, आरक्षक प्रशांत साहू ने द्वितीय एवं आरक्षक जयप्रकाश राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
रक्षित केन्द्र जांजगीर में व्ही.आई.पी. सुरक्षा के संबंध में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का दिनांक 21 मई 22 को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को प्रतिदिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योगाभ्यास कराया गया। दिनांक 21 मई.22 को एचएचएमडी उपकरण से कैसे तलाशी ली जाती है, उसका प्रशिक्षण दिया गया एवं व्ही.आई..पी.सुरक्षा में पी.एस.ओ ड्यूटी तैनाती के संबंध में जानकारी दी गई।
दिनांक 22 मई 22 को डी.एफ.एम.डी से आने जाने वाले व्यक्तियों को किस प्रकार से फ्रिक्सिंग की जाती है, के संबंध में जानकारी दी गई। जावेद अंसारी सहायक सेनानी, जयंत पाल एपीसी तथा हरीश तिवारी एपीसी व्ही.आई.पी. बटालियन माना रायपुर एवं प्रलय बनर्जी निरीक्षक केन्द्रीय औद्योगिक बल सीपत से आये अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को भविष्य में होने वाले व्ही.आई.पी. ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय अग्रवाल, सहायक सेनानी सुरक्षा वाहिनी जावेद अंसारी, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी एवं योगा प्रशिक्षण दल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।