मानसिक रोग के उपचार को सरल एवं सुलभ बनाने हेतु जशपुर जिले में आशाएँ कार्यक्रम संचालित

May 23, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग, जशपुर द्वारा मानसिक रोग के उपचार को सरल एवं सुलभ बनाने हेतु जिले में आशाएँ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आशाएँ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त चिकित्सा केन्द्रों में 19 मई 2022 तक 1445 व्यक्तियों की स्क्रिनिंग मानसिक रोगो हेतु किया गया। उक्त स्क्रिनिंग जिले में बैगलुरू से प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किया गया। स्क्रिनिंग के पश्चात् संभावित मानसिक रोग से प्रभावित 226 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर किया गया।

जिला चिकित्सालय में साइकोसिस-35, बाई पोलर मूड डिस्ऑडर-10, डिप्रेशन-40, चिंता संबंधी मानसिक रोग-58, नशा संबंधी मानसिक रोग-83, व्यक्तियों का उपचार, औषधियों के प्रयोग एवं गैर औषधीय हस्तक्षेप उदा. सॉइकोथेरेपी के माध्यम से किया गया। मानसिक रोग से प्रभावित रोगियों के उपचार में जिला चिकित्सालय, जशपुर की टीम डॉ. धीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, (नोडल अधिकारी, एन.एम.एच.पी). डॉ. खान अबरार उज्जमां खां (सॉइकोलॉजिस्ट), श्री विवेक कुजूर (सिनियर नर्सिग अधिकारी) एवं श्री अनुप सुनिल एक्का (मनोसामाजिक कार्यकर्ता) ने अहम भूमिका निभायी।

उन्होंने कहा कि मानसिक रोगो के उपचार को लेकर जिले में आज भी कई भ्रांतियाँ है, लोगो में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी दिवसों में वृहद पैमाने पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिससे मानसिक रोग से प्रभावित व्यक्तियों को अधिक से अधिक चिकित्सीय लाभ मिल सकें।