जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही : 7000 किलोग्राम लहान बरामद कर किया गया नष्टीकरण, साथ ही आरोपियों से 60 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया, अवैध शराब बिक्री करने वालों पर निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, कार्यवाही हेतु लीलाशंकर कश्यप के नेतृत्व में किया गया था विशेष टीम का गठन, विशेष टीम में कार्यवाही हेतु पुलिस एवं आबकारी विभाग के कुल 32 अधि./कर्मचारियों को लगाया गया

आरोपी तिहारूराम गोड़ निवासी सबरिया डेरा गोविंदा के कब्जे से 40 लीटर एवं भोलाराम मिरी निवासी लतेलपारा के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 02.12.22 को श्री लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस चांपा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये छापामार कार्यवाही की गई। जिसके तहत् थाना बम्हीडीह क्षेत्र के ग्राम गोविंदा डिपरापारा एवं थाना नवागढ़ क्षेत्र के गा्रम कटौद एवं थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम देवरी में रेड कार्यवाही किया गया।

थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम गोविंदा निवासी तिहारू राम गोड़ उम्र 18 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। ग्राम डिपरापारा में भोलाराम मिरी उम्र 36 वर्ष निवासी लतेलपारा बम्हनीडीह के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी तिहारूराम गोड़ एवं भोलाराम मिरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। 

थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटौद से 2000 किलोग्राम एवं थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम देवरी से 5000 किलोग्राम कुल 7000 किलोग्राम लहान बरामद कर नष्टीकरण किया गया। जिसे पंचनामा कार्यवाही कर नष्टीकरण किया गया।

विशेष अभियान में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष रात्रे, निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उनि सनत मात्रे, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मनोज राठौर, गौरव दुबे, महेश राठौर, घनश्याम पटेल, छवि पटेल एवं पुलिस/आबकारी विभाग के अन्य अधि./कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!