जिले के फरार वारंटियों को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, अभियान के अंतर्गत जिले से कुल 65 जमानतीय वारंट, 37 गिरफ्तारी वारंट एवं 28 स्थायी वारंट की की गई तामीली

May 23, 2022 Off By Samdarshi News

 पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जमानती, गिरफ्तारी, स्थायी वारंटी की तामीली हेतु काम्बिंग आपरेशन चलाने हेतु किया गया था निर्देशित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा जिले के फरार, स्थायी, जमानती एवं गिरफ्तारी वारंटियों हेतु दिनांक 23 मई 22 को प्रातः 04 से 12.00 बजे तक विशेष काम्बिंग आपरेशन चलाया गया। विशेष अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष पूराने वारंटियों की तामीली की गई। वारंटियों की तामीली हेतु 36 टीम का गठन किया गया, जिसका प्रभारी उप निरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक को बनाया गया था। विशेष टीम में लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये।

विशेष अभियान के अंतर्गत चौकी नैला से 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना बलौदा से 04 जमानतीय वारंट, 01 गिरफ्तारी, 05 स्थायी वारंटी, चौकी पंतोरा से 02 जमानती वारंट, थाना अकलतरा 03 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट थाना मुलमुला से 03 जमानतीय वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट थाना पामगढ़ से 10 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट थाना शिवरीनारायण से 03 जमानती वारंट, 03 गिरफ्तारी वारंट थाना नवागढ़ से 02 जमानतीय वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट थाना चांपा से 13 जमानतीय वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट थाना बम्हनीडीह से 03 जमानतीय वारंट, 01 स्थायी वारंट थाना सारागांव से 05 जमानतीय वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट थाना बाराद्वार से 03 स्थायी वारंट थाना बिर्रा से 06 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट थाना जैजैपुर से 04 स्थायी वारंट थाना हसौद से 02 जमानतीय वारंट, 06 स्थायी वारंट थाना सक्ती से 03 जमानतीय वारंट, 03 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थायी वारंट थाना मालखरौदा से 04 जमानतीय वारंट, 01 स्थायी वारंट चौकी अड़भार से 01 जमानतीय, 01 गिरफ्तारी वारंट चौकी फगुरम से 02 गिरफ्तारी वारंट थाना चंद्रपुर से 01 जमानतीय वारंट, 04 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट थाना डभरा से 09 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थायी वारंट की तामीली की गई है।