बत्तीसा मंदिर में मुख्यमंत्री ने किये भगवान शिव के दर्शन, दो गर्भगृह हैं मंदिर में

Advertisements
Advertisements

तेरहवीं शताब्दी का है मंदिर, श्रीयंत्र के आकार में बनी है मंदिर की जलहरी, 32 स्तंभ होने के कारण कहते हैं बत्तीसा मंदिर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

बारसूर तालाबों और मंदिरों की पौराणिक नगरी हैं। इस पौराणिक नगरी के बत्तीसा मंदिर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव के दर्शन किये। यह अद्भुत मंदिर अपने शानदार स्थापत्य के लिए चर्चित रहा है। मंदिर के पुजारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह तेरहवीं शताब्दी का मंदिर है और इसका निर्माण नागवंशी शासक सोमेश्वर देव ने कराया था। इसकी जलहरी श्रीयंत्र आकार की है। मंदिर में दो गर्भगृह हैं और काले ग्रेनाइट पत्थर की बनी इकलौती जलहरी हैं। बत्तीस स्तंभों का मंदिर होने के कारण इसे बत्तीसा मंदिर कहा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!