शादी के नाम पर दैहिक शोषण कर अवैध गर्भपात कराने का आरोपी हुआ गिरफ्तार……..जाने पूरा मामला
September 23, 2021अपराध दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
समदर्शी न्यूज ब्यूरो
जशपुर, पत्थलगांव थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती ने दिनांक 22 सितम्बर 2021 को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विकास एक्का निवासी गुतुरमा थाना सीतापुर के द्वारा उसे दिनांक 11 नवम्बर 2016 को बहला फुसलाकर शादी करने का आश्वासन देकर अपने घर गुतुरमा थाना सीतापुर ले जाकर उसी दिनांक को उसके साथ उसकी इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया था, घटना के समय पीड़िता 16 वर्ष की नाबालिग लड़की थी, अब पीड़िता को विकास एक्का ने छोड़ दिया है, शादी करने से मना कर रहा है। उसके बाद लगातार वर्ष 2017 में विकास एक्का के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई थी, गर्भवती होने से विकास एक्का द्वारा पीड़िता को जबरदस्ती दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया, उक्त गर्भपात से पीड़िता अत्यंत कमजोर हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भा.द.वि. धारा 363, 376, 313 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास ग्राम गुतरमा जाकर आरोपी के घर का घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी विकास एक्का को हिरासत में थाना पत्थलगांव लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी विकास एक्का उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गुतुरमा समरतपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् दिनांक 23 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक ललित नेगी, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन खान, आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक मुकेश सारथी, आरक्षक अजय खेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।