दुष्कर्म के आरोपी के सहयोगी पुरूष व महिला भी हुए गिरफ्तार, मामले का मुख्य आरोपी एवं एक अन्य आरोपी पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार
May 25, 2022थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 337/2022 धारा 376, 368, 370, 34 भादवि है पंजीबद्ध, थाना जांजगीर ने की कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 337/22 की अपहृता व आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस पार्टी पूर्व में पुलिस चौकी छिदरा जम्मू-तवी रवाना हुई थी, टीम द्वारा अथक प्रयास कर पीड़िता को जम्मू-तवी से परिजनों की उपस्थिति में बरामद कर थाना जांजगीर लाया गया था।
पीड़िता द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी सुनील निवासी मड़ई थाना सीपत जिला बिलासपुर द्वारा अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर बहला फुसलाकर अपहरण कर उसके गांव से नागपुर होते हुए महाराष्ट्र ले गये जहां आरोपी सुनील द्वारा अपने दोस्त के घर रखकर जबरन दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 337/2022 धारा 376, 368, 370, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी सुनील को दिनांक 23 मई 22 को उसके रिश्तेदार के घर जम्मू-तवी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण के सह आरोपी गायत्री निवासी मड़ई थाना सीपत जिला बिलासपुर को दिनांक 24 मई 22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था तथा शेष फरार सहयोगी आरोपी आशीष उम्र 30 व सत्यदेवी उम्र 21 वर्ष निवासी मड़ई थाना सीपत जिला बिलासपुर को भी दिनांक 25 मई 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।