जिले में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी को रोकने के लिए विशेष टीम का किया गया गठन, चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार विशेष टीम द्वारा की गई कार्यवाही
May 25, 2022थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 125/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महावीर निवासी बलौदा बाजार ने थाना मूलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 22 पी 8569 को दिनांक 8 मई 22 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, जिस पर थाना मूलमुला में अपराध क्रमांक 125/ 2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान गठित टीम को मुखबीर की सूचना पर आरोपी रोहन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी रोहन ने दिनांक 8 मई 22 को ग्राम आरसमेटा से चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल कीमती करीब रूपये 80,000 को बरामद किया गया
टीम द्वारा थाना पामगढ़ क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को बिक्री करने के प्रयोजन से घूम रहे लक्ष्मण को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने कब्जे में रखे मोटरसाइकिल सीजी 10 एएच हीरो 0864 एचएफ डीलक्स कीमती कीमती करीब रूपये 70,000 को थाना मस्तूरी के ग्राम खुडूभाटा से चोरी करना तथा बिक्री करने के प्रयोजन से घूमना बताया. इस मोटरसाइकिल के संबंध में पतासाजी करने पर थाना मस्तूरी में अपराध क्रमांक 235/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया.
आरोपी रोहन उम्र 22 वर्ष निवासी आरसमेटा थाना मूलमुला को थाना मूलमुला के अपराध क्रमांक 125/22 धारा 379 भादवि तथा लक्ष्मण प्रसाद निवासी आरसमेटा थाना मूलमुला को थाना पामगढ़ के इस्तगासा क्रमांक 02/22 धारा 41(1)(4) जा.फौ.379 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर दिनांक 25 मई 22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह, राजेश कोसले, राजकुमार चंद्रा, आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, श्रीकांत सिंह, शहबाज खान का योगदान सराहनीय रहा.