प्रतिष्ठा इन्फ्राकाम इंडिया लिमिटेड चिटफण्ड कंपनी के वर्ष 2015 के 7 सालों से फरार दो आरोपियों को एवं वर्ष 2021 के चिटफण्ड के 1 वर्ष से फरार एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
May 25, 2022थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 352/15 के फरार आरोपी नारायण उम्र 40 वर्ष निवासी बुढे़ना थाना नवागढ़ हाल निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला जिला बिलासपुर व मनहरण लाल उम्र 40 वर्ष निवासी डोमाडीह थाना हसौद हाल निवासी रायगढ़ को मुखबीर सूचना पर अकलतरा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया
थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 138/21 के आरोपी रामगोपाल उम्र 39 वर्ष निवासी कुटराबोड़ थाना पामगढ़ हॉल मुकाम दीनदयाल कालोनी मंगला बिलासपुर को ग्राम कुटराबोड़ से गिरफ्तार किया गया
उक्त दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार आरोपियों को दिनांक 25 मई 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र निवासी पेण्ड्री थाना जांजगीर द्वारा प्रतिष्ठा इन्फ्राकाम इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर व एजेंटों के विरूद्ध अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर ग्राहकों से पैसा जमा कराने एवं रकम वापस नहीं करने की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 352/15 धारा 420 भादवि 6(10) निछेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, किंतु अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक से आरोपी नारायण उम्र 40 वर्ष निवासी बुड़ेना थाना नवागढ़ एवं मनहरण लाल उम्र 40 वर्ष निवासी डोमाडीह थाना हसौद से फरार थे।
इसी तरह एक अन्य अपराध क्रमांक 138/21 धारा 420 भादवि, 3,4,5,6,10 चिटफण्ड अधिनियम एवं 6(10) निछेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के मामले में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी रामगोपाल उम्र 39 वर्ष निवासी कुटराबोड़ थाना पामगढ़ भी फरार था।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक उमेश साहू– थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास, सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, सहायक उपनिरीक्षक के.के.कोसल, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, प्रधान आरक्षक प्रीतम कंवर, आरक्षक दिलीप सिंह, आरक्षक सुनील साहू एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।