मोहला-मानपुर अंचल में बिछा सड़कों का जाल, बढ़ेगी आवागमन की सुविधा, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा में होगी बढ़ोतरी

September 23, 2021 Off By Samdarshi News

मोहला-मानपुर-चौकी जिला बन जाने से अंचल में खुशी की लहर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-चौकी को नया जिला घोषित करने के अंचल में खुशी की लहर व्याप्त हैं। यह खुशी वहां के निवासियों के चेहरों पर स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस घोषणा से मोहला-मानपुर-चौकी एक नया जिला बनेगा और जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इस क्षेत्र में विकास और निकट पहुंचेगा। लंबे समय नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में तेजी से विकास होगा।

मानपुर के भोजेश शाह मंडावी ने बताया कि राजनांदगांव मुख्यालय यहां से बहुत दूर पड़ता था। अब किसी भी कार्य के लिए सरलता होगी। मानपुर अंचल में सड़कों का जाल बिछ गया है और कई स्थानों पर सड़क निर्माणाधीन है। शासन के इन प्रयासों से यहां आवागमन की सुविधा बढ़ेगी तथा शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा में बढ़ोतरी होगी। यह क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य से लगा हुआ है। नया जिला बन जाने से व्यापार में भी फायदा होगा। ग्राम औंधी जैसे दूरस्थ अंचल के लोगों को अब दिक्कत नहीं होगी।

व्यापारिक प्रकोष्ठ मानपुर के विकास जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के विकास के लिए सोच कर यह निर्णय लिया है जिससे दूरदराज के लोग लाभान्वित होंगे। पहले जिला मुख्यालय राजनांदगांव 150 किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ता था और अब 25-30 किलोमीटर के दायरे में कार्य हो जाएगा। निश्चित ही इस क्षेत्र को विकास की सौगात मिली है। मानपुर में सुश्री सुमित्रा साहू फल की दुकान चला रही है। उन्होंने कहा कि नया जिला बन जाने से कई सुविधाएं मिलेंगी। विशेषकर रोजगार एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य होगा। उन्होंने कहा कि महिला समूह को रोजगार मिलेगा।

गृहणी श्रीमती तारा मंडावी ने कहा कि नया जिला बनने पर बहुत खुशी है और सुदूर वनांचल क्षेत्र में विकास होगा। श्रीमती मोनिका देवांगन इडली और दोसा की दुकान चला रही हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नया जिला घोषित करने से इस क्षेत्र में बहुत खुशी है। व्यापारी श्री लक्की जैन ने कहा कि अब हमारे क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ेगी।