गिरफ्तारी से बचने 6 माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी को घेराबंदी कर रायपुर से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल
May 26, 2022हरदीबाजार चौकी में आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 363, 366, 376 एवं 4, 6 पाक्सो अधिनियम के अंतर्गत अपराध क्रमांक 580/21 पंजीबद्ध
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आरोपी जितेन्द्र जगत पिता मनमोहन सिंह जगत ग्राम लिटियाखार, थाना दीपका जिला कोरबा के कब्जे से की गयी बरामद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10 दिसंबर 2021 को पीड़िता के मामा चौकी हरदीबाजार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये थे कि इनकी भांजी (पीड़िता) दिनांक 17 नवम्बर 2021 को प्रार्थी के घर अण्डीकछार मेहमानी में आयी थी कि दिनांक 02 दिसंबर 2021 के 20:00 बजे रात्रि से 21:00 बजे रात्रि के दरम्यान कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी भांजी को भगा कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को अवगत कराने पर तत्काल अपराध की कायमी हेतु निर्देशित किया गया. तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध क्रमांक 580/21 धारा 363 भादवि कायम कर पतासाजी एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दिनांक 18 दिसंबर 2021 को पीड़िता को बरामद कर पीड़िता से घटना के संबंध में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर पीड़िता अपने कथन में बताई कि दिनांक घटना 02 दिसंबर 2021 को आरोपी जितेन्द्र जगत पिता मनमोहन सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लिटियाखार थाना दीपका द्वारा पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगाकर रायपुर ले गया था एवं पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा।
पीड़िता के कथन के आधार पर मामले में आरोपी जितेंद्र जगत के विरूध्द धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में लगातार ठिकाने बदल रहा था और सकुनत से फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार निरीक्षक नवीन देवांगन थाना प्रभारी कुसमुण्डा, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु रायपुर रवाना किया गया था. पुलिस टीम द्वारा रायपुर में आरोपी का पता तलाश कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 26 मई 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
प्रकरण के इस आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह नेटी, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 868 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 627 भीषम नारंग व सायबर सेल से आरक्षक विरकेश्वर व रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।