शिक्षा की अच्छी गुणवत्ता देखकर कलेक्टर ने अपना पेन देकर सहायक शिक्षक को किया सम्मानित

September 23, 2021 Off By Samdarshi News

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उरईडबरी का किया निरीक्षण, नन्हे बच्चों से गिनती सुनकर मुग्ध हुए कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उरईडबरी का कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज निरीक्षण किया। पहली कक्षा की बालिका मनीषा से गिनती सुनकर कलेक्टर मुग्ध हुए। बच्चों की उत्सुकता, जिज्ञासा एवं अध्ययन से वे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बच्चों को टाफी दी। जब उन्हें कक्षा तीसरी के छात्र समीर ने 12 का पहाड़ा सुनाया तब उन्होंने वहां की पढ़ाई से प्रभावित होकर सहायक शिक्षक ढाल सिंह को अपना पेन देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ढाल सिंह बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दे रहे हैं और आगे भी बच्चों को पढ़ाई के लिए ऐसे ही प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि बच्चों ने मास्क लगाया है और स्कूल के शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावक कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में जागरूक है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कक्षा 8वीं में वायु मंडल में कोन सी गैस सर्वाधिक है प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर बच्चों ने बताया। कलेक्टर ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। उन्होंने किचन का भी निरीक्षण किया और वहां समूह की महिलाओं को गुणवत्तायुक्त भोजन देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम लवकेश धु्रव, मनरेगा के फैज मेनन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।