बिजली बिल सुधार हेतु जशपुर जिले के विकासखण्ड पत्थलगांव में 27 से 02 जून व जशपुर में 28 मई से 04 जून तक, सभी वितरण केन्द्रों में शिविर आयेाजित

May 26, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विद्युत विभाग द्वारा सभी विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिल सुधार के लिए पत्थलगांव विकासखण्ड में 27 मई से 02 जून 2022 तक एवं जशपुर विकासखण्ड में 28 मई से 04 जून तक सभी वितरण केन्द्रों में शिविर का आयोजना किया गया है।

विद्युत विभाग जशपुर एवं पत्थलगांव के कार्यपालन अभियंता ने जिले के सभी उपभोक्ताओं से जिनकी मीटर में संग्रहित रीडिंग है। उस रीडिंग की फोटो लेकर संबंधित वितरण केन्द में संपर्क करने की अपील की है कि ताकि अधिक से अधिक संख्या में बिल का सुधार किया जा सके।