चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर किया गया जेल दाखिल
May 26, 2022आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में भादवि की धारा 457, 511 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 204/2022 पंजीबद्ध
थाना अकलतरा ने की त्वरित कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया मिथला बाई निवासी अकतलरी थाना अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24 मई 2022 के रात्रि करीब 11:30 बजे अपने घर मे सो रही थी, तो कोई अज्ञात व्यक्ति घर का दरवाजा खोलकर घर अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था. जिसे देखकर प्रार्थिया द्वारा अपने आसपास के पड़ोसी को बुलाई। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम विनसन निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया तब डायल 112 की टीम को बुलाकर आरोपी को थाना लेकर गये।
प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 204/2022 धारा 457, 511 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा आरोप स्वीकार करने पर दिनांक 25 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, थाना प्रभारी अकलतरा, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, आरक्षक विनोद राठौर का सराहनीय योगदान रहा।