प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं के तहत् 30 जून तक ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं के तहत् 30 जून तक ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

May 27, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों का सृजन कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में दो योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें परियोजना लागत पर 35 प्रतिशत अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाता है। इस हेतु 30 जून 2022 तक आवेदन मंगाए गए है। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दोना पत्तल निर्माण, पशुचारा, दूध डेयरी प्रोडक्ट, मसाला उद्योग जैसे विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम राशि 25 लाख एवं ब्यूटी पार्लर सेलून, सायकल रिपेयरिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर फोटोकॉपी, ऑटो रिपेयरिंग जैसे सेवा क्षेत्र अधिकतम राशि 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जाता है। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तथा अन्य सभी वर्गों को 35 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया जाता है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन पीएमईजीपी पोर्टल www.kviconline.gov.in  में कर सकते है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम राशि 3 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम राशि 1 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदाय किया जाता है। बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 35 प्रतिशत  अनुदान  राशि प्रदाय किया जाता है। यह ऑफलाइन योजना है। सीएमईजीपी हेतु आवेदन फॉर्म खादी ग्रामोद्योग कार्यालय, जिला पंचायत जशपुर से प्राप्त कर सकते है। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, ग्राम पंचायत अनापत्ति  प्रमाण पत्र, स्थायी जाति, निवास, शैक्षणिक  प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पेन कार्ड,  सीए द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट रिपोर्ट,  राशन कार्ड,  50 रूपए के स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र सहित अन्य दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला प्रबंधक ग्रामोद्योग छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत जशपुर से संपर्क किया जा सकता है।