संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा हेतु बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने ली ब्लॉक स्तरीय बैठक, वनांचल विकास खण्ड नगरी में नए शिक्षा सत्र की तैयारियां प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नगरी-धमतरी

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर के विभागीय समीक्षा बैठक की आवश्यक तैयारियों के लेकर 24 मई 2022 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड नगरी के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों तथा समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों की विकासखंड स्तरीय बैठक ली| बैठक में श्री सिंह ने नए शिक्षा सत्र की तैयारियों को लेकर तथा विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिलाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

 बैठक में एजेंडावार -पढ़ाई तुहर दुआर-2, उपचारात्मक शिक्षण, कैरियर काउंसिलिंग, व्यवसायिक शिक्षा का संचालन, अटल टिकरिंग लैब, आर.टी.ई. की प्रतिपूर्ति राशि एवं संस्थावार परीक्षण,एकेडमिक केलेंडर, मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण, कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम, ब्लॉक स्तर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम आने वाले 5 छात्र-छात्राओं की सूची, एजेंडा भाग क्रमांक 2 में नए सेजेस विद्यालय की पंजीयन स्थिति, शाला अधोसंरचना की स्थिति-भवन पूर्ण अथवा अपूर्ण, शालाओं में विषयवार स्वीकृत अथवा रिक्त पद की जानकारी, अतिरिक्त शिक्षकों की मांग, शाला भवन में प्रयोगशाला ,लाइब्रेरी, खेलकूद मैदान, पेयजल व्यवस्था, एवं शौचालय, प्राचार्य एवं शिक्षकीय पद हेतु प्रतिनियुक्ति प्रस्ताव, शाला भवन में पर्याप्त सुविधा की उपलब्धता,अतिरिक्त सेक्शन के संचालन पर चर्चा, गणवेश, पाठ्यपुस्तक साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन पर चर्चा, नर्सरी कक्षा प्रारंभ किये जाने हेतु कमरे का चिन्हांकन, कमरे की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, खिलौने एवं अन्य टीचिंग लर्निंग सामग्री की आवश्यकता।

एजेंडा भाग क्रमांक -3 में न्यायालयीन प्रकरण तथा विभागीय जांच, अनुदान प्राप्त शालाओं का निरीक्षण, आर.टी.ई. के अंतर्गत स्वीकृत विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन, महतारी दुलार योजना, एकल शिक्षकीय, शिक्षक विहीन शाला का प्रस्ताव, सेवा पुस्तिका संधारण, सामान्य भविष्य निधि, छात्रावास से अधीक्षकों(विभागीय शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति) शाला भवन प्राँगण की साफ़-सफाई, लम्बी अवधि से अनुपस्थित शिक्षको की जानकारी, सहायक  शिक्षक-शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु गोपनीय चरित्रावली, एजेंडा  भाग क्रमांक-4 में सी.डब्लू.एस.एन.विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति खाते में अपडेट, नवाजतन एफ.एल.एन की प्रगति रिपोर्ट, समर वेकेशन कैंप हेतु  सी.डब्लू.एस.एन. बच्चों की सूची, पोर्टल में जर्जर – अति जर्जर,मरम्मत योग्य, शौचालय पेयजल आहाता निर्माण करने पर चर्चा, युक्ति-युक्तकरण के तहत रिक्त हुए शालाओं की जानकारी, पालको का व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार करना , संकुल स्तर पर पी.एल.सी.समिति का गठन कर बैठक आयोजित करना, सी. ग्रेड वाले शालाओं का प्रतिमाह प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, निष्ठा ऑनलाइन का प्रशिक्षण, विद्यांजलि पोर्टल में स्कूल की जानकारी अपलोड की जानकारी, सभी शिक्षकों को निक्लिअर एप्प का नियमित उपयोग पर चर्चा, निपुण धमतरी अंतर्गत “सी” ग्रेड  स्कूलों के लिए निर्धारित कार्य योजना,जाति प्रमाण पत्र की समीक्षात्मक जानकारी, शाला प्रवेश उत्सव एवं अन्य विषयो पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने प्राचार्यों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को आवश्यक निर्देश दिए| बैठक में समस्त प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!