एसटीएलएल कंपनी के कर्मचारी से लूट का आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

Advertisements
Advertisements

मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी 12 बीए 7597 व नगदी रकम 1500 रुपये जप्त

आरोपी गणेश उर्फ संजय कुमार अगरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/2022, धारा 394,294, 506 बी, 323 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सतीश कुमार पनागर पिता भरतलाल उम्र 30 वर्ष निवासी विश्रामनगर झाबर थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25 मई 2022 के रात्रि 8:15 बजे कश्यप किराना दुकान किराना समान साबुन लेने गया था, समान लेकर आ रहा था उसी समय दुकान के सामने गणेश अगरिया सलिहापारा के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 बीए 7597 के चाबी को छिनकर मां बहन की गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया हैं, मुझे दाहिना पैर में डंडा से मारकर चोट पहुंचाया है.

जिससे मैं नीचे गिर गया एवं मोटर सायकल को लेकर भाग गया एवं दो हजार रूपये को पर्स से छिन कर ले गया. जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा आरोपीगणों की तत्काल गिरफतारी हेतु विशेष निर्देश दिये गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक करमूसाय पैकरा हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक एसडी भोय, प्रधान आरक्षक  293 बृजमोहन कश्यप, आरक्षक 772 अशोक कोर्राम, 672 हेमंत कंवर पुलिस टीम गठित की गई।

मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी गणेश उर्फ संजय कुमार अगरिया पिता स्व0 छतराम अगरिया उम्र 22 साल निवासी देवगांव सलिहापारा कसाईपाली थाना दीपका जिला कोरबा छ0ग0 को ग्राम देवगांव कसईपाली सहिलापारा से घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपने मेमोरेण्डम बयान में अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी 12 बीए 7397 कीमती लगभग 50,000/ रुपये व नगदी रकम 1500/- रुपये को कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!