कलेक्टर ने शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण महाभियान के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
September 24, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो
राजनांदगांव, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 के शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य के लिए तहसीलवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस अभियान में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा अन्य सभी मैदानी अधिकारी-कर्मचारी को शामिल करते हुए कार्यक्रम तैयार कर शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का कार्य पूर्ण कराया जाना है।
टीकाकरण महाभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की तहसीलवार ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी को खैरागढ़, छुईखदान, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह को राजनांदगांव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय को डोंगरगढ़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा को डोंगरगांव, छुरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री गिरीश कुमार रामटेके को मानपुर तथा डिप्टी कलेक्टर श्री टंकेश्वर साहू को अंबागढ़ चौकी, मोहला तहसील के लिए ड्यूटी लगाई है।