मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सदस्य पकड़ाया, चोरी की पांच नग मोटरसाइकिल के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में कर रहा था ग्राहक की तलाश

पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपी को अर्जुन सिंह कवर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है कि थाना क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाएं एवं चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें. इसी तारतम्य में आज दिनांक 28 मई 2022 को पाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम तालापारा में एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है.

इसकी सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही वास्ते हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर एवं उनसे दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर मौका स्थल ग्राम तालापारा में गवाह एवं पुलिस पार्टी के रेड कार्यवाही किए. जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ङिलक्स सोल्ड को बेचने की फिराक में ग्राहक का तलाश कर रहा था, जिसे हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन सिंह कवर पिता बुधवार सिंह पवार निवासी डुमरी थाना बाल्को का रहने वाला बताया.

संदेही व्यक्ति से मोटरसाइकिल के संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिस दिए जो मोटरसाइकिल का कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिया. जिसे हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को बुधवारी बाजार क्षेत्र कोरबा एवं आसपास के क्षेत्र से अपने साथी गीत कुमार निवासी सतरंगा के साथ मिलकर चोरी करना तथा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया. साथ ही मौके पर एक मोटरसाइकिल को बरामद करवा कर अन्य चार नग मोटरसाइकिल को दमिया जंगल में छुपा कर रखना बताया.

जिस पर से आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्वयं से तथा चार मोटरसाइकिल दमिया जंगल मे आरोपी के पेश करने पर कुल 5 नग मोटरसायकल की जब्ती कर मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/ 379 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. इसके उपरान्त आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. इस समस्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 377 हिरावन सुरते आरक्षक शैलेंद्र कुमार, नारायण कश्यप, गितेश देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिका तथा योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!