महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित “अभिव्यक्ति एप्प” ने तीन वर्षों से दुष्कर्म की शिकार युवती को दिलाया न्याय, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
May 28, 202224 वर्षीय युवती को शादी करने का झांसा देकर विगत तीन वर्षों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी नेलशन टोप्पो को सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार
पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई घटित घटना के संबंध में महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति एप्प“ में दर्ज कराई थी शिकायत
युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 168/2022 धारा 376, 376(2) एन भादवि का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने दिनांक 26 मई 2022 को महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ”अभिव्यक्ति एप्प“ में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 2019 में जशपुर में कार्य करने के दौरान किराया का कमरा में जशपुर में रहती थी, उसी दौरान इसके पास पूर्व परिचित नेलसन टोप्पो आया और शादी करूंगा कहकर उसकी ईच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया और अलग-अलग तिथियों में माह अप्रैल 2022 तक दुष्कर्म किया। पीड़ित युवती द्वारा नेलसन टोप्पो को शादी करने हेतु कहने पर वह टाल-मटोल करने लगा तथा शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 376, 376(2) एन भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी के निवास में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी नेलसन टोप्पो को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी नेलसन टोप्पो उम्र 28 वर्ष निवासी भुसड़ीटोली थाना दुलदुला को दिनांक 27 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक बैजंती किण्डो, आरक्षक 472 मुकेश सिंह, आरक्षक 515 अशोक कंसारी, आरक्षक 120 दीपक भगत, आरक्षक 251 श्रीराम नायक, सहायक आरक्षक 10 रवि राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।