चलित थाना कुसमुंडा का किया गया ग्राम बरपाली में आयोजन, अपराधों की रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ दी गई विभिन्न कानून की जानकारी

May 29, 2022 Off By Samdarshi News

आपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल कुसमुण्डा पुलिस को सूचना देने कहा

ग्राम के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे रहे उपस्थित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा गांव-गांव में जाकर लोगों को वर्तमान में हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देने व आमजनों के समस्यों को जानने व त्वरित निराकरण के लिए कुसमुण्डा पुलिस को दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 28 मई 2022 को चलित थाना का आयोजन ग्राम बरपाली में किया गया जहां गांव के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

चलित थाना में उपस्थित नागरिको को आज कल के समय में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, एटीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिटफंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया गया तथा इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध, छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो के अपराध, मानव तस्करी, महिलाओं को आत्म सुरक्षा, कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले अनैच्छिक बर्ताव आदि विषय पर विशेष आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधों के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया, साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात के नियमों का पालन करने, जेवरात चमकाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह से सतर्क रहने की हिदायत दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आमजन से अपील किया गया किसी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की जानकारी होने पर तत्काल कुसमुण्डा पुलिस को सूचना दें।